केकड़ी, 6 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अजमेर के जिला अधिकारी अजय कुमार गुप्ता बुधवार को केकड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा संभागी शिक्षकों से कार्यशाला के अनुभव एवं यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से यहां प्राप्त अनुभव को अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में काम लेने का आह्वान किया। शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने बताया कि इस छः दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में केकड़ी ब्लॉक के कुल 93 शिक्षक भाग ले रहे हैं। जिन्हें दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार दरिया भी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण से होता है सीखने की प्रभावी संस्कृति का विकास, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मिलती है सहायता
