सावर, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रशिक्षु आर.ए.एस. शिवाक्षी खांडल ने नवगठित सावर उपखण्ड में उपखण्ड अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया है। पद ग्रहण करने के बाद खांडल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रशासनिक कार्यों को जवाबदेही के साथ पूरा करना पहली प्राथमिकता है, साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचे इसके लिए कार्य किया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करने के खांडल ने कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों से फाइलों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
