केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में मंगलवार को राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर कॉलेज आयुक्तालय शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसे प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता प्रभारी लालचंद साहू ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पायल कंवर ने प्रथम, प्रियंका भारती ने द्वितीय एवं ज्योति सैनी नेतृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रह्लाद कुमावत, शंकर लाल मेघवंशी, केदार चौधरी, अनिल कुमार वर्मा, आशीष लक्षकार, दुर्गालाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद, मनराज कुमावत, सुरेश कुमावत, अक्षिता गौड़ सहित कई जने मौजूद रहे।
