Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रश्नोत्तरी में पूछे आदिनाथ भगवान के जीवन से जुड़े प्रश्न, बहाई सुमधुर भजनों की रसगंगा

केकड़ीः शुभकामना परिवार की ओर से आयोजित सामूहिक भक्तामर पाठ में उपस्थित महिलाएं।

केकड़ी, 26 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शुभकामना परिवार के तत्वावधान में घण्टाघर स्थित आदिनाथ मंदिर में सामूहिक भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान अल्का जैन, मेनका जैन व आरती जैन ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया। अध्यक्ष सुनीता पाटनी व संरक्षक प्रर्मिला जैन ने बताया कि आदिनाथ शाखा द्वारा आदिनाथ भगवान से सम्बन्धित धार्मिक प्रश्नोत्तरी करवाई गई।

ये रही विजेता प्रश्नोत्तरी में सुरूचि लुहाडिया, सुनीता पाटनी, अनिता जैन, अरूणा मित्तल व संजू जैन विजेता रही। इसी प्रकार लक्की ड्रा में अनिता जैन, मेनका जैन, स्नेहलता जैन, आशा जैन व सुनीता पाटनी विजेता रही। संचालन आदिनाथ शाखा की संयोजिका मीनाक्षी सेठी, अल्का जैन व शशि रांटा ने किया।

Exit mobile version