केकड़ी, 20 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीके बताए। इस दौरान डेमो भी किया गया। आपदा मोचन बल किशनगढ़ के टीम कमाण्डर निरीक्षक गोवर्धन रेगर के नेतृत्व में टीम ने महाविद्यालय में छात्राओं व व्याख्याताओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी।
लाइव डेमो के जरिए दी जानकारी इस दौरान टीम सदस्यों ने बाढ़, आग, दुर्घटना, आकस्मिक आपदा के समय राहत- बचाव कार्य के डेमो के जरिए गुर सिखाए। एनडीआरएफ के जवानों ने बाढ, भूकंप, प्राथमिक उपचार, सर्पदंश, आग से बचाव, सीबीआरएन इमरजेंसी, चक्रवात, बोरवेल सुरक्षा व स्वच्छता अभियान आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे बतौर अतिथि मौजूद रहे।
प्राकृतिक आपदा से निपटने के सिखाए गुर, एनडीआरएफ टीम ने दिया प्रशिक्षण
