Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजप्राणघातक हमले में एक घायल, पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज कर शुरू...

प्राणघातक हमले में एक घायल, पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज कर शुरू की जांच

केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना इलाके के मोलकिया गांव में एक व्यक्ति पर आधा दर्जन लोगों ने प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में मोलकिया निवासी पृथ्वीराज ढ़ोली ने सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात को गांव के गोपाल पुत्र भूरा लाल ढ़ोली, रामनिवास पुत्र भूरालाल ढ़ोली, विशाल पुत्र रामनिवास, विकास पुत्र रामनिवास, मंजू पत्नी रामनिवास और ललिता पत्नी हरिनारायण ने एक राय होकर कुल्हाड़ी व लकड़ियों से लैस होकर घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। आयोपियों ने जान से मारने की नियत से रामदयाल के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे उसका सिर फट गया। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की है। रामदयाल राव के सिर, हाथ और कंधे पर चोट आई है। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस संबंध में दूसरे पक्ष ने भी पृथ्वीराज, रामदयाल व अन्य के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES