Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रान्तीय अधिवेशन में पुरजोर तरीके से उठाएंगे शिक्षकों की मांगें, कार्ययोजना पर किया मंथन

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की बैठक में मौजूद जिला पदाधिकारी।

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 60वां प्रांतीय अधिवेशन 28 व 29 मई को जयपुर जिले के शाहपुरा में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला मुख्य अतिथि एवं पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव व उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता कृषि मंत्री लालचंद कटारिया करेंगे। अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बुधवार को अजमेर जिलाध्यक्ष रामधन जाट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जाट ने बताया की अधिकाधिक ​शिक्षकों को अधिवेशन में ले जाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई है। अधिवेशन में शिक्षकों की प्रमुख मांगों को पुरजोर तरीके से रखने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस मौके पर उप सभाध्यक्ष कैलाश गौड़, प्रदेश प्रवक्ता विक्रांत वैष्णव, प्रदेश मंत्री रोडूलाल बैरवा, सुरेश पांडे, नंदकिशोर शर्मा, केकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष गणेश लाल पारीक, श्रीराम बैरवा, कैलाश झारोटिया, हंसराज झारोटिया, राकेश वर्मा, भगवान सिंह, धर्मराज मीणा, बनवारी लाल वैष्णव, दिनेश पंवार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version