Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रान्हेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव सम्पन्न, एडवोकेट निरंजन चौधरी बने निर्विरोध अध्यक्ष

केकड़ी: प्रान्हेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान करती निर्वाचन अधिकारी कुमावत।

केकड़ी, 6 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एडवोकेट निरंजन चौधरी को प्रान्हेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। मंगलवार को हुए चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए एक ही आवेदन प्राप्त हुआ। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी विनीता कुमावत ने निरंजन चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। वहीं पुरुषोत्तम आचार्य को उपाध्यक्ष एवं छगन रेगर, बाबूलाल मीणा, निर्मला शर्मा, शांता जाट, रामप्रसाद बैरवा, रामसिंह जाट, ओमप्रकाश जाट, दिनेश पालीवाल व शंकर जाट को संचालक निर्वाचित घोषित किया गया है।

मुंह मीठा करा कर दी बधाई समस्त कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण किया एवं मुंह मीठा करा कर बधाई दी। निर्वाचित अध्यक्ष निरंजन चौधरी ने कहा कि किसान भाइयों के हित में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर घीसालाल चंदेल, नौरतमल जैन, रामचन्द्र डांगा, शिवराज झाडेल, सवाईराम झाडेला, किशन झाडेला, रामनिवास समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version