केकड़ी, 2 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): साबरमती के संत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं गुदड़ी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को विभिन्न आयोजनों के साथ मनाई गई। पटेल मैदान के समीप नवनिर्मित राजीव गांधी स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद यहां विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। सुप्रसिद्ध भजन गायक सालिगराम वैष्णव ने बापू के प्रिय भजन व गीत प्रस्तुत किए।
केकड़ी: गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गांधी बनकर बैठे बच्चे।
गांधी दर्शन सर्वाधिक प्रासंगिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की जरूरत है। आज के युग में गांधी दर्शन ही सर्वाधिक प्रासंगिक है तथा वर्तमान में गांधी दर्शन की अहमियत और आवश्यकता है। उन्होंने बापू के बलिदान को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने एवं देश की तरक्की के लिए कार्य करने की बात कही।
केकड़ी: गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान गीत प्रस्तुत करती छात्राएं।
ये रहे मौजूद इस मौके पर जिला कलक्टर खजान सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, युवा नेता एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, रामराज शर्मा, किसान नेता सांवरलाल गुर्जर, तहसीलदार बंटी राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे।
केकड़ी: गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विद्यालयों के बच्चे।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन कार्यक्रम की शुरुआत में शर्मा एवं अन्य अतिथियों ने स्टेडियम में लगाई गई विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने महात्मा गांधी के जीवन प्रसंग से जुड़े गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। स्वच्छता मिशन की ब्रांड एम्बेसडर सुनिधि जांगिड़ ने दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल… गीत की प्रस्तुति दी। संचालन बिहारीदान चारण ने किया।
केकड़ी: गांधी जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में मौजूद अतिथि।
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ (जिला प्रशासन, केकड़ी) की ओर से सोमवार को सब्जी मण्डी स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। शुरुआत में पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा, जिला कलक्टर खजान सिंह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रजीत सिंह समेत अनेक जने मौजूद रहे।
केकड़ी: गांधी व शास्त्री को नमन करते विधायक डॉ. रघु शर्मा एवं जिला कलक्टर खजान सिंह।
वैष्णव जन तो तेने कहिए इस दौरान सुशील नारायण व सुनिधि जांगिड़ ने गांधीजी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम…, वैष्णव जन तो तेने कहिए…, तू क्या जाने पीर पराई…, दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल…, साबरमती के संत तूने कर दिया… समेत अनेक भजन प्रस्तुत किए। विभिन्न समाजों के धर्मगुरुओं ने सर्वधर्म प्रार्थना की।
केकड़ी: गांधी जयंती मनाते योग परिवार के साधक।
भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति एवं गांधी पार्क योग परिवार, केकड़ी के तत्वावधान में सोमवार को गांधी जयंती पर विविध आयोजन हुए। समिति के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ने बताया कि वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी के नेतृत्व में योग साधकों ने सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क मे स्थापित सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम झंवर ने रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम व वैष्णव जन तो तेने कहिए भजन प्रस्तुत किया। इस मौके पर अनेक योग साधक मौजूद रहे।
केकड़ी: इम्मानुएल मिशन विद्यालय में गांधी जयंती मनाते बच्चे एवं स्टॉफ सदस्य।
इम्मानुएल मिशन विद्यालय, केकड़ी में सोमवार को गांधी व शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधीजी के जीवन प्रसंग से जुड़े विषयों पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। व्यवस्थापक बिचित्र सुना ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में अक्षिता अग्रवाल, चरखा बनाओ प्रतियोगिता में दिव्यांश गढ़वाल एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सावन मेघवंशी विजेता रहे।
केकड़ी: गांधी जयंती मनाते लॉयन्स क्लब के सदस्य।
लॉयन्स क्लब केकड़ी के सदस्यों ने पंचायत समिति परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस मौके पर क्लब प्रशासक एस.एन. न्याती, सर्विस चेयरपर्सन दिनेश गर्ग, अध्यक्ष अरविंद नाहटा, सचिव अनिल बंसल, राजेंद्र कुमार सोनी, सतीश मालू, पुरुषोत्तम गर्ग, निरंजन चौधरी, विनय पांड्या, अनिल दत्त शर्मा, भागचंद मूंदडा, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, पंचायतकर्मी गोविंद पाठक, पदम कुमार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
केकड़ी: गांधी जयंती पर स्वच्छता श्रमदान करते राजकीय महाविद्यालय के स्वयंसेवक।
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गांधी एवं शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया। सबसे पहले स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत महाविद्यालय परिसर में एक घण्टे तक श्रमदान किया। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने गांधीजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता प्रो. अनिल गुप्ता ने गांधी दर्शन पर वक्तव्य दिया। इस मौके पर डॉ नीता चौहान, डॉ. अनिता रायसिंघानी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन योजना प्रभारी ज्योति मीणा ने किया। आभार माया पारीक ने जताया। कार्यक्रम में रजनी, डॉ शिखा माथुर, सुरेश कुमार, शंकर लाल, विष्णु आदि ने सहयोग किया।