Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रियंका व आरती ने बढ़ाया केकड़ी का गौरव, अखिल भारतीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में दिखा रही दमखम

प्रियंका लोधा व आरती शर्मा

केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की 2 छात्राएं विद्या भारती संस्थान की ओर से आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रधानाचार्या माया ओझा ने बताया कि गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में दिनांक 19 नवंबर से 23 नवंबर 2022 तक आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के किशोर वर्ग में ऊंची कूद, लंबी कूद और 400 मीटर दौड़ में प्रियंका लोधा एवं किशोर वर्ग 400 मीटर बाधा दौड़ में आरती शर्मा भाग ले रही है। मातृभारती की सचिव लाली जाट ने टीम प्रभारी अनीता शर्मा एवं दोनों छात्राओं का माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर केकड़ी से रवाना किया।

Exit mobile version