Tuesday, April 29, 2025
Homeबिजनेसप्री-पैक्ड खाद्यान्नों पर जीएसटी के विरोध में बंद रहा मंडी कारोबार, व्यापारियों...

प्री-पैक्ड खाद्यान्नों पर जीएसटी के विरोध में बंद रहा मंडी कारोबार, व्यापारियों ने जताया रोष

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्री—पैक्ड एवं प्री—लेवल्ड आयटम पर जीएसटी लगाने के विरोध में शनिवार को केकड़ी स्थित कृषि उपज मण्डी में कृषि जिंस की खरीद फरोख्त का काम बंद रहा। केकड़ी व्यापारिक एसोसिएशन के प्रवक्ता शैलेन्द्र बोरदिया ने बताया कि खाद्य वस्तुओं, अनाज, चावल, दही, छाछ-लस्सी और आटा सहित वे सभी खाद्य पदार्थ, जो खुले के बजाय डिब्बाबंद रूप में बेचे जा रहे हैं और जो अब तक जीएसटी (GST) के दायरे में नहीं है। इन सभी को 18 जुलाई से जीएसटी के दायरे में लिया जा रहा है। सरकार के इस निर्णय से व्यापारियों में गहरी नाराजगी है।

केकड़ी: बंद के दौरान सूनी पड़ी कृषि उपज मण्डी।

पूर्व की भांति कर मुक्त हो खाद्य पदार्थ केन्द्र सरकार को प्री—पैक्ड एवं प्री—लेवल्ड आयटम को पहले की भांति कर मुक्त रखना चाहिए। केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नई दिल्ली ने शनिवार को सभी मंडियों को बंद रखने का निर्णय किया था। निर्णय की अनुपालना में केकड़ी में भी बंद पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान मंडी की एक भी दुकान नहीं खुली। मंडी परिसर में चहुंओर सन्नाटा पसरा रहा। मंडी में कामकाज नहीं होने से हम्माल व मजदूर भी ठाले बैठे नजर आए।

RELATED ARTICLES