Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रेमजाल में फंसा कर दिया शादी का झांसा, दस साल तक किया देह शोषण

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के शहरी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर महिला का देह शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने एवं दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता ने न्यायालय में दिए इस्तगासे में बताया कि लगभग दस साल पहले पड़ौस के गांव में रहने वाले एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया तथा बहला फुसलाकर केकड़ी लेकर आ गया।

यहां उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित किए। जिससे उसके गर्भ ठहर गया। शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने एक मंदिर में ले जाकर मांग में सिन्दूर भर दी तथा गर्भपात करवा कर किराए के मकान में पत्नी की तरह रखना शुरु कर दिया। विधिवत शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने टालमटोल की तथा शारीरिक शोषण किया।

अश्लील वीडियो से किया ब्लैकमेल रिलेशनशिप में रहने के दौरान आरोपी ने कई अश्लील वीडियो बना लिए। जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। इस दौरान उसके दो पुत्रियां हुई, जिसमे एक की उम्र 7 वर्ष एवं दूसरी की उम्र डेढ़ वर्ष है। वर्ष 2022 में आरोपी ने काम धंधे के लिए मायके से 5 लाख रुपए लाने की मांग की। मना करने पर मारपीट की तथा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इस दौरान आरोपी ने उसे व उसकी पुत्रियों को जान से मारने की धमकी देकर उसके जेवर आदि हड़प लिए।

गत जुलाई माह में जब उसने अपना स्त्रीधन वापस मांगा तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की व उसे व दोनों बच्चियों को धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ भादसं. की विभिन्न धाराओं समेत दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version