Friday, March 14, 2025
Homeशिक्षाप्रेरणादायी है कलाम के विचार, करोड़ों लोगों के रोल मॉडल है मिसाइल...

प्रेरणादायी है कलाम के विचार, करोड़ों लोगों के रोल मॉडल है मिसाइल मैन

केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आचार्य भोलूराम कुमावत ने अपने उद्बोधन में डॉ. कलाम के बचपन, शिक्षा आदि के बारे में बताते हुए कहा, कि उन्होंने पृथ्वी, अग्नि मिसाइल बनाकर भारत की विज्ञान के क्षेत्र में विश्व में पहचान बनाई। उनके निर्देशन में ही भारत ने 1980 में रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया। कार्यक्रम में भैया कृष्णा माली, गगन झारोटिया, यश यादव, कन्हैया लाल, दैविक लखोटिया, अंजनी पारीक, अंशुल ने भी डॉ. कलाम की जीवनी से संबंधित घटनाएं, प्रेरक प्रसंग व कविताएं प्रस्तुत की। संचालन भैया अर्पित साहू ने किया।

RELATED ARTICLES