केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सावर थाना इलाके के घटियाली गांव में रविवार को खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सावर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटियाली निवासी कालू राम मीणा पुत्र मेवालाल मीणा सुबह अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। जब किसान देर तक वापस घर नही लौटा तो परिजन तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे।
बेहोशी की हालत में मिला किसान खेत पर किसान बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला। जिस पर परिजन किसान को बेहोशी की हालत में लेकर देवली के राजकीय अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सावर थाना पुलिस देवली अस्पताल पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सावर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
