Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजफसल को पानी पिलाने गए किसान की बिना मुंडेर के कुएं में...

फसल को पानी पिलाने गए किसान की बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना इलाके के टांकावास गांव में शुक्रवार को कुएं मं। गिरने से एक किसान की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सावर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टांकावास निवासी रामस्वरुप कुम्हार पुत्र भैरु कुम्हार सुबह अपने खेत पर कपास की फसल को पानी पिलाने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई। जब देर तक किसान घर नहीं पहुंचा, तो परिजन तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे।
केकड़ी: शव को कुएं से बाहर निकालते ग्रामीण।

कुएं में तैरता मिला शव परिजनों को किसान का शव कुएं में तैरता हुआ मिला। कुएं में किसान के डूबने की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं के पानी को खाली करवाया। पानी कम होने के बाद रस्सी की सहायता से शव को बाहर निकालकर सावर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES