Site icon Aditya News Network – Kekri News

फसल खराबे की हो गिरदावरी, प्रभावित किसानों को मिले मुआवजा

डॉ. रघु शर्मा, पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से फसलों में हुए नुकसान की गिरदावरी कराने एवं पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में केकड़ी और अजमेर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज बारिश हुई है। इस कारण कई स्थानों पर विभिन्न तरह की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर बड़ी संख्या में उपज खराब होने की आशंका है। ऐसे समय में किसानों को मदद की आवश्यकता है। उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि किसानों को राहत देने के लिए ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी करवाई जाए तथा पीड़ित किसानों को मुआवजा देकर राहत दी जाए। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से केकड़ी क्षेत्र समेत अजमेर जिले व प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। कई जगहों पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

Exit mobile version