केकड़ी, 12 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती भराई में खेत में बने फार्म पॉन्ड में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत का पता चलते ही परिवार जनों का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भराई निवासी शैतान सिंह (16) पुत्र गजराज सिंह पैर फिसलने से खेत में बने फार्म पॉन्ड में जा गिरा। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने किशोर को बाहर निकालकर केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर केकड़ी सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा व पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की।
फार्म पॉन्ड में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल

प्रतीकात्मक फोटो