केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चार घण्टे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि बुधवार को 11 केवी देवगांव गेट फीडर पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। जिसके चलते लाभचन्द मार्केट, हरि आयल मिल, कंजर बस्ती, गुजरवाड़ा, बलाई मोहल्ला, जुवाड़िया मोहल्ला, सब्जी मण्डी, सदर बाजार, खिड़की गेट, पटवार घर के सामने, नायकों की गली, बड़ा तालाब, घण्टाघर, देवगांव गेट, गांधी पार्क समेत अन्य इलाकों में सुबह 7 से 11 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
फीडर मेंटेनेंस के चलते चार घण्टे कटौती की मार, अनेक इलाकों में बंद रहेगी बिजली सप्लाई
