केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): फेस्टिवल सीजन को देखते हुए इन दिनों पुलिस अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने पुलिस अधिकारियों के साथ कस्बे के प्रमुख बाजारों का पैदल दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि आगामी दिनों में धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन और भाई दूज आदि त्योहार है। एसपी जाट ने रूट मार्ट के दौरान बाजारों में वाहनों की पार्किंग, दुकानों के बाहर रखे सामान, आवाजाही के मार्ग, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया।
विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश रूट मार्च से पहले एसपी चूनाराम जाट ने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली तथा त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने होटलों, सराय, गेस्ट हाउस, धर्मशाला आदि में आईडी प्रूफ की जांच करने, मोबाइल और जरूरी जानकारियां चेक करने एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने की हिदायत दी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, शहर थाना प्रभारी राजवीर सिंह, सदर थाना प्रभारी अनिल देव कल्ला, सरवाड़ थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह, भिनाय थाना प्रभारी महावीर सिंह मीणा, सराना थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राजावत समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
