Site icon Aditya News Network – Kekri News

फॉर्म पोण्ड हादसे में मृतकों की संख्या हुई दो, एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला बालक का शव

केकड़ी: बालक के शव को फॉर्म पोण्ड से बाहर निकालती एसडीआरएफ की टीम।

केकड़ी, 21 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कादेड़ा रोड पर हुए हादसे में मृतकों की संख्या दो हो गई है। सूचना मिलने पर अजमेर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने फॉर्म पोण्ड से 6 वर्षीय बालक का शव बाहर निकाला। बालक का नाम बीरम बैरवा पुत्र सांवरा बैरवा निवासी उगाई बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।

क्या है मामला शुक्रवार सुबह भेरु गेट निवासी बलवीर बलाई खेतों में काम करने के लिए काजीपुरा सहित अन्य क्षेत्र की महिला मजदूरों को लेकर अपने खेत पर जा रहा था। खेत से पहले मोड़ पर महिला मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर असंतुलित हो गया था। जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठी 30—35 महिला मजदूर फॉर्म पोण्ड में जा गिरी।

कुल 13 महिलाएं हुई घायल कुछ महिलाएं खुद के स्तर पर फॉर्म पोण्ड से बाहर आ गई। वहीं कुछ महिलाओं को आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने बाहर निकाल दिया। हादसे मे कुल 13 महिलाएं घायल हो गई, वहीं एक छह वर्षीय बालक लापता हो गया। काफी प्रयासों के बाद भी बालक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद अजमेर से एसडीआरएफ की टीम बुलवाई गई। एसडीआरएफ की टीम ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद बालक के शव को बाहर निकाल दिया।

Exit mobile version