केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां देवगांव गेट के समीप स्थित जैन स्कूल के सामने अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया। सूचना मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। चोरी की घटना में लगभग 13 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभचन्द मार्केट निवासी वीरेंद्र मित्तल पुत्र मेवालाल जैन अपने परिजन की सारसंभाल के लिए परिवार सहित गत 19 मई को अजमेर गए थे। शनिवार सुबह पड़ोसियों को मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ नजर आया। नजदीक जाकर देखा तो अंदर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और अलमारियों का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोरी की घटना का पता चलते ही मित्तल केकड़ी पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया।
सोने—चांदी के जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ मित्तल के अनुसार चोरों ने यहां से लगभग 100 ग्राम सोने के जेवर, सवा किलो चांदी के आभूषण एवं लगभग 7 लाख रुपए नकदी पार की है। चोर जाते समय मित्तल की मोटर साइकिल भी ले गए। सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले है। सूत्रों के अनुसार चोरी की वारदात में 3—4 जने शामिल हो सकते है। फुटेज के अनुसार चोरों ने घटना से पहले रैकी की तथा मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने वीरेन्द्र मित्तल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सघन इलाके में हुई घटना जिस जगह यह घटना हुई वह इलाका कस्बे का सबसे सघन आबादी वाला क्षेत्र है। यहां हर समय चहल पहल बनी रहती है। मुख्य इलाके में हुई चोरी की घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है। बताया जाता है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित घण्टाघर चौराहे पर पूरी रात होमगार्ड की तैनाती रहती है। घटना के समय रात भी ज्यादा गहरी नहीं हुई थी। ऐसे में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे चोर इन होमगार्ड के जवानों की नजर से कैसे बच गए।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
चोरों ने खंगाला सूना मकान, लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान
https://adityanewsnetwork.com/चोरों-ने-खंगाला-सूना-मकान/