Thursday, May 1, 2025
Homeसामाजिकफोलोअप शिविर का आयोजन, 217 रोगियों की जांची नेत्र ज्योति

फोलोअप शिविर का आयोजन, 217 रोगियों की जांची नेत्र ज्योति

केकड़ी, 31 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में लायन्स भवन पोकी नाड़ी जयपुर रोड केकड़ी में शनिवार को फोलोअप कैंप आयोजित किया गया। क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि शिविर की शुरुआत में प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस.एन. न्याती, अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, पूर्व संभागीय अध्यक्ष डॉ. बृजेश गुप्ता, सचिव पुरुषोत्तम गर्ग, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, डॉ. अभिषेक कुमार आदि ने गणेशजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया।

15 जनवरी को लेंगे चश्मे का नम्बर फोलोअप कैम्प में गत दिनों सोनी परिवार की ओर से आयोजित शिविर में जिन रोगियों के लेंस प्रत्यारोपित किए गए, उन सभी 217 रोगियों की जांच की गई तथा परामर्श दिया गया। आवश्यक होने पर दवाईयां आदि भी दी गई। उपाध्यक्ष लायन राकेश जैन ने बताया कि इन सभी मरीजों के चश्मे का नंबर 15 जनवरी 2023 रविवार को लिया जाएगा। उस दिन भी जांच एवं परामर्श कर आवश्यकता होने पर दवाईयां आदि दी जाएगी। शिविर में कंपाउंडर अनिल सुमन, लोकेश शर्मा, आकाश वैष्णव, छोटूलाल गुर्जर, रामप्रसाद वैष्णव आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES