केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लघु उद्योग भारती शाखा केकड़ी व इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन केकड़ी की ओर से गुरुवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय में धरना दिया गया तथा फ्यूल सरचार्ज के नाम से की जा रही वसूली के खिलाफ प्रदर्शन कर केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी खजान सिंह एवं विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि विद्युत कम्पनियां अवैध तरीके से फ्यूल चार्ज की वसूली कर रही है। यह ठीक नहीं है। सरकार एक तरफ तो महंगाई से राहत की बात कह रही है और दूसरी तरफ उपभोक्ता पर बोझ लादा जा रहा है। राज्य सरकार जहां उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं घोषित कर रही है, वहीं दूसरी ओर फ्यूल सरचार्ज के रूप में अतिरिक्त राशि वसूली कर उद्योगपतियों को हतोत्साहित कर रही है। अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बिजली की दर सबसे ज्यादा है।
पलायन की ओर अग्रसर है उद्योगपति बार बार फ्यूल सरचार्ज की वसूली की वजह से फैक्ट्रियां अन्य राज्यों में पलायन की ओर अग्रसर है। उद्योग धंधे बंद होने पर लाखों लोग बेरोजगार होंगे और साथ ही राजस्व में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी। ज्ञापन में औद्योगिक हित में स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के रूप में वसूल की जा रही राशि को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई है। इस मौके पर आशुतोष सिंघल, नंदलाल सैनी, कैलाशचंद्र सोनी, सत्यनारायण कानावत, राजकुमार राठी, महेश मंत्री, घनश्याम मूंदड़ा, आशीष जैन (अजगरा), अशोक मेवाड़ा, हेमराज जैन, पीयूष जैन, राजेंद्र सोनी, अनिल जैन, शम्भूलाल जैन, पवन मित्तल, पुनीत जैन, अमित पारीक, विकास टहलानी, विनोद मित्तल, सत्यनारायण सैनी, हर्षित जैन समेत अनेक व्यापारी व उद्योगपति मौजूद रहे।
फ्यूल सरचार्ज वापस लेने की मांग, उद्योगपतियों व व्यापारियों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
