Friday, March 14, 2025
Homeराजनीतिबघेरा के ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, ग्राम सहकारी समिति के कार्यालय व...

बघेरा के ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, ग्राम सहकारी समिति के कार्यालय व गोदाम पर लगाया ताला

केकड़ी, 7 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सहकारी समिति के चुनावों में धांधली की शिकायत करने के बावजूद चुनाव प्रक्रिया वापस नहीं कराने पर बुधवार को समीपवर्ती बघेरा के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बघेरा में सहकारी समिति के कार्यालय व गोदाम पर ताला जड़ दिया तथा जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना रहा कि गत 27 नवम्बर को सार्वजनिक सूचना दिए बिना बघेरा सहकारी समिति के संचालन समिति के सदस्यों की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। ग्रामीणों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी सूचना चस्पा किए जाने के बाद हुई। इस बारे में वर्तमान अध्यक्ष को भी सूचना नहीं दी गई। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया तथा एक ही परिवार के 4—5 सदस्यों के नामांकन लेकर नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कर लिया गया।

सुनवाई नहीं होने से गुस्साए ग्रामीण बघेरा के ग्रामीणों द्वारा गत 1 दिसम्बर को केकड़ी दौरे पर आए जिला कलक्टर अंशदीप समेत सहकारिता विभाग के तमाम आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर धांधली की जांच कराने एवं नामांकन प्रक्रिया को रद्द करते हुए नामांकन प्रक्रिया नए सिरे से संपादित करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन सात दिन बाद भी किसी तरह की सार्थक कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासनिक उदासीनता से बघेरा के ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना रहा कि गुरुवार को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में समय रहते चुनाव प्रक्रिया को वापस नहीं किया गया तो, जिनको फायदा पहुंचाने के लिए चुनावों में धांधली की गई है। वे अपने मंतव्य में सफल हो जाएंगे। जो ग्रामीणों को कतई मंजूर नहीं है।

आंदोलन की दी चेतावनी ग्रामीणों ने बताया कि जल्दी ही कोई सार्थक निर्णय नहीं किया गया तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर बघेरा कांग्रेस इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश सुवालका, वर्तमान सहकारी समिति अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापत, रामगोपाल, रामप्रसाद मीणा, राधाकिशन सैनी, रामअवतार मेघवंशी, प्रहलाद जाट, सत्यनारायण माली, कालूराम माली, वीर बहादुर सिंह, कैलाश माली, सोनू राठौड़, मोहनलाल, प्रहलाद फौजी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES