Site icon Aditya News Network – Kekri News

बच्चों को बताया सफाई का महत्व, बाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

केकड़ी: जगदीशपुरा विद्यालय में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्साकर्मी।

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, जोधपुर के संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी की ओर से आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जगदीशपुरा केकड़ी में बाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शुरुआत में डॉ. आस्था माथुर ने विद्यार्थियों को साफ सफाई का महत्व बताया।

शिविर के दौरान डॉ. पुनीत शाह, डॉ. दिशा सिंह, डॉ. जूनून अली आदि ने विद्यार्थियों का स्वास्थय परिक्षण किया तथा आवश्यक परामर्श दिया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर में संस्था प्रधान अशोक कुमार जैन, मंजू वैष्णव, कृष्णा पारीक, सीमा शर्मा, सुनीता मूलचंदानी, श्वेता शक्तावत आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version