Wednesday, March 12, 2025
Homeखेलकूदबच्चों ने दिखाया खेलकूद में दमखम, विविध प्रतियोगिताओं में लिया बढ़ चढ़कर...

बच्चों ने दिखाया खेलकूद में दमखम, विविध प्रतियोगिताओं में लिया बढ़ चढ़कर भाग

केकड़ी, 22 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी इन्टरनेशनल एकेडमी में चल रही एन्यूएल स्पोर्ट मीट में शुक्रवार को विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्ल्स वॉलीबॉल मैच, टग ऑफ वॉर, खो—खो, स्केटिंग, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, प्री प्राइमरी ट्रैक एंड फील्ड, हॉकी व क्विज कॉन्टेस्ट आदि का आयोजन किया गया।
केकड़ी: क्विज कंटेस्ट में भाग लेते विद्यार्थी।

इन्होंने किया सहयोग निदेशक डॉ. अविनाश दुबे ने बताया कि प्रतियोगिताओं के सभी मुकाबलों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन नीलम सेन व नेहा चांगिल ने किया। निर्णायक की भूमिका राजेंद्र लोढ़ा, अश्विन आचार्य व बलवंत जांगिड़ ने निभाई।

RELATED ARTICLES