केकड़ी, 11 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मण्डल केकड़ी की साधारण सभा की बैठक
शनिवार को नवनिर्मित सभा भवन में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2023—24 के लिए 84.19 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया। आयुक्त एवं पदेन अधिशासी अधिकारी सीता वर्मा द्वारा एजेण्डे में शामिल प्रस्तावों को पढ़ने से पहले ही पक्ष—विपक्ष के पार्षदों ने बजट प्रस्तावों पर चर्चा के बजाए पूर्व में लिए गए निंदा प्रस्तावों पर चर्चा की मांग करते हुए जोरदार हंगामा कर दिया।
निंदा प्रस्ताव पर चर्चा करने की मांग हंगामा करने वाले पार्षदों का कहना रहा कि पूर्ववर्ती अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पूर्व में निंदा प्रस्ताव प्रस्तुत किए हुए है। बजट प्रस्तावों से पहले उन प्रस्तावों पर चर्चा होनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी सीता वर्मा ने लीगल ओपीनियन देते हुए न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण पर चर्चा के लिए मना कर दिया। लेकिन पक्ष—विपक्ष के कुछ पार्षदों ने जोर जोर से बोलना जारी रखा।
सर्वसम्मति से पारित हुआ बजट पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने एजेण्डे में शामिल बजट प्रस्ताव पर चर्चा करने की बात कही। लेकिन पक्ष—विपक्ष के पार्षदों का हंगामा जारी रहा। शोर शराबे के बीच पालिका अध्यक्ष ने बजट प्रस्ताव के विरोध में हाथ खड़ा करने की बात कही। एक भी पार्षद द्वारा बजट के विरोध में हाथ खड़ा नहीं करने पर बजट को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बजट पारित होने की घोषणा होने के साथ ही पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी।
बजट बैठक में पालिका अध्यक्ष ने दिखाई चतुराई, पक्ष—विपक्ष के जोरदार हंगामे के बावजूद सर्वसम्मति से पारित कराया बजट
