Site icon Aditya News Network – Kekri News

बजरंग दल कार्यकर्ता ने निभाया सामाजिक सरोकार, डोनेट किया दुर्लभ समूह का रक्त

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान करते रामावतार चौधरी।

केकड़ी, 06 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रसूता को दुर्लभ ए नेगेटिव समूह के रक्त की आवश्यकता होने पर बजरंग दल कार्यकर्ता ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार निभाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्त की आवश्यकता होने पर प्रसूता के परिजन शिवराज चौधरी ने भाविप के सचिव दिनेश वैष्णव से सम्पर्क किया। चुंकि उक्त समूह का रक्त अस्पताल के ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था। ऐसे में महिला रोगी के लिए रक्त उपलब्ध करवाना किसी चुनौती से कम नहीं था।

रक्तदाताओं से साधा सम्पर्क वैष्णव ने रक्तदाताओं की सूची देखकर बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक रामावतार चौधरी से सम्पर्क किया तथा रक्त की आवश्यकता के बारे में अवगत कराया। रामावतार चौधरी ने रक्तदान करने की सहमति प्रदान की तथा तुरंत अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इस मौके पर रक्त मित्र परिवार के मोनू वैष्णव, ब्लड बैंक के सीनियर ऑफिसर पदम जैन, लैब टेक्नीशियन अमित जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version