Saturday, August 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजबजरी से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, चालक फरार

बजरी से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, चालक फरार

केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खान विभाग की टीम ने बजरी परिवहन करने के मामले में एक ट्रैक्टर जब्त किया है। खान विभाग के एएमई मनोज तंवर ने बताया कि शनिवार रात को बघेरा में चेकिंग के दौरान टीम को बजरी से भरा ट्रैक्टर नजर आया। टीम कुछ कार्रवाई करती उससे पहले ही चालक मौके से भाग छूटा। विभाग ने ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तंवर ने बताया कि ट्रैक्टर पर जुर्माना अधिरोपित किया गया है। खनन विभाग की कार्रवाई के बाद बजरी माफियाओं में हडकम्प मच गया।

RELATED ARTICLES