केकडी, 7 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुराने कोटा रोड पर बजरी से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप उछलकर डिवाइडर को पार कर गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। दुर्घटना कारित करने के बाद डंपर चालक डंपर को भगाकर बस स्टैंड की तरफ ले गया।
मौके पर मची अफरा—तफरी प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पुराने कोटा रोड की तरफ से आ रहे बजरी से भरे डंपर चालक ने तेज गति से वाहन चलाकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप उछलकर डिवाइडर को पार कर गई। इस दौरान मौके पर जोरदार अफरा-तफरी मच गई। घबराए हुए लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।
बजरी से भरे डम्पर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को मारी टक्कर, उछलकर डिवाइडर को किया पार
