Friday, March 14, 2025
Homeशिक्षाबज गया छात्रसंघ चुनाव का बिगुल, उत्साह के साथ किया नामांकन, ढोल-ढमाकों...

बज गया छात्रसंघ चुनाव का बिगुल, उत्साह के साथ किया नामांकन, ढोल-ढमाकों के साथ कॉलेज पहुंचे अभ्यर्थी

केकड़ी, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में छात्रसंघ चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन का कार्य सम्पन्न हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रताप पिंजानी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए ऋषिराज चौधरी व ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए भूपेन्द्र सिंह मीणा व प्रधान चौधरी, महासचिव पद के लिए भानुप्रताप सिंह राजावत व शोभाग गुर्जर एवं संयुक्त सचिव पद के लिए खुशी कुमारी खटीक व अंजलि ओझा ने नामजदगी का पर्चा दाखिल कराया। पिंजानी ने बताया कि कक्षा प्रतिनिधि के लिए एक भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन प्रस्तुत नहीं किया। महाविद्यालय में कक्षा प्रतिनिधि के कुल 25 पद है।

ऋषिराज चौधरी व ओमप्रकाश यादव की फाइल फोटो।

नामांकन के दौरान रही कॉलेज परिसर में भारी गहमागहमी छात्रसंघ चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान कॉलेज परिसर में भारी गहमागहमी नजर आई। लगातार हो रही बारिश के बावजूद अभ्यर्थियों के उत्साह में कहीं कमी नजर नहीं आई। नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी व समर्थक ढोल-ढमाकों के साथ कॉलेज पहुंचे। समर्थकों के हुजूम से कॉलेज परिसर अटा नजर आया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मौजूद रहा।
केकड़ीः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए एबीवीपी का पैनल।

आज हो सकेंगे नाम वापस निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रताप पिंजानी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे वैध नामांकन सूची का प्रकाशन, 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी, 2 बजे से सायं 5 बजे तक शेष रहे उम्मीदवारों की अन्तिम सूची का प्रकाशन, 26 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान एवं 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी। मतगणना के तुरन्त बाद विजयी रहे उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।
केकड़ीः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के लिए एनएसयूआई का पैनल।

1090 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग महाविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार कुल 1090 विद्यार्थी मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता के अनुसार कला संकाय में 621, वाणिज्य संकाय में 164, विज्ञान संकाय में 229 व स्नातकोत्तर स्तर के 76 विद्यार्थी मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दोनों प्रमुख दलों ने उतारे प्रत्याशी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऋषिराज चौधरी को अध्यक्ष, भूपेन्द्र सिंह मीणा को उपाध्यक्ष, भानुप्रताप सिंह राजावत को महासचिव एवं खुशी कुमारी खटीक को संयुक्त सचिव तथा एनएसयूआई ने ओमप्रकाश यादव को अध्यक्ष, प्रधान चौधरी को उपाध्यक्ष, शोभाग गुर्जर को महासचिव एवं अंजलि ओझा को संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी बनाया है।

RELATED ARTICLES