केकड़ी, 11 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक केकड़ी में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गणपतराज पुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय ने ‘सुख और समृद्धि के रूप में परिवार नियोजन’ विषय पर वार्ता प्रस्तुत की। पूर्व प्रधान चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश गुप्ता ने जनसंख्या की वजह से संसाधनों पर पड़ने वाले दबावों के बारे में चर्चा की। शुरुआत में डॉ. अर्चना दुबे व डॉ. डेजी भारद्वाज ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया।
केकड़ी: विश्व जनसंख्या दिवस पर रंगोली प्रदर्शित करते यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक के विद्यार्थी।
पुस्तिकाओं का किया विमोचन प्राचार्य डॉ. पुनीत आर. शाह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने डॉ. राजेश कुमार मीणा, डॉ. आस्था, डॉ. स्वाति एवं डॉ. कनुप्रिया द्वारा लिखित ‘जनसंख्या और जनजागृति’ एवं ‘मेरा जीवन मेरा पर्यावरण’ पुस्तिकाओं का विमोचन किया। इसी के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मधुबाला राजक, डॉ. राजेन्द्र आचार्य, डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. संगीता जैन, डॉ. जुन्नुन अली, डॉ. दिशा, डॉ. नीता, डॉ. दान सिंह, डॉ. अंशुल, डॉ. भारत समेत अनेक जने मौजूद रहे।