केकड़ी, 20 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस 2023 के अवसर पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में शुक्रवार को नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने बताया कि बदलती लाइफ स्टाइल, आराम तलब जिंदगी व फास्टफूड के अत्यधिक सेवन से लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही है। हैल्दी व स्ट्रांग हड्डियों और घुटनों के स्वास्थ्य के लिए जीवन शैली में बदलाव जरूरी है। शिविर में कुल 32 रोगियों की जांच कर दवा वितरित की गई।
इन्होंने किया सहयोग शिविर में डॉ. रश्मि अग्रवाल विभागाध्यक्ष स्त्री रोग और प्रसूति विभाग, डॉ. अंशुल चाहर शिविर चिकित्सा अधिकारी, डॉ. भारत शर्मा विभागाध्यक्ष एवं सहायक आचार्य पैथोलॉजी विभाग, डॉ. कंचन अटोलिया सहायक आचार्य प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग, डॉ नेहा मोदीयानी, डॉ हिमानी चौधरी आवासीय चिकित्सा अधिकारी एवं प्रयोगशाला सहायक नौरत बैरवा ने जोड़ों मुख्यतः कूल्हे के जोड़, मेरुदंड, घुटनों के दर्द, कमर दर्द से पीड़ित रोगियों की जांच की। इस दौरान डॉ. मीनाक्षी, आवासीय चिकित्सा अधिकारी ने भी सहयोग किया।
बदलती लाइफ स्टाइल, आराम तलब जिंदगी व फास्टफूड के अत्यधिक सेवन से हो रही हड्डियां कमजोर, मजबूती के लिए जीवन शैली में बदलाव जरूरी

केकड़ी: शिविर में रोगियों की जांच करती चिकित्सकों की टीम।