Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजबनास नदी में मिला लापता युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

बनास नदी में मिला लापता युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

केकड़ी, 9 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे के बोहरा कॉलोनी क्षेत्र से गुरुवार को लापता हुए युवक का शव बनास नदी में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बोहरा कॉलोनी निवासी हेमराज जैन ने गुरुवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी कि उनका पुत्र मिहिर जैन दोपहर में कृषि उपज मंडी में स्थित अपनी आढ़त की दुकान से किसी काम से बैंक के लिए निकला था। वहां से वह बोहरा कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचा और तुरंत ही वापस निकल गया। मगर वहां से बैंक नही पहुंचा। उसके बाद से ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। परिजन ने हर संभव स्थान पर उसकी तलाश की मगर उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने शहर थाना पुलिस में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

केकड़ी: मिहिर जैन की फाइल फोटो।

गहरे पानी में मिला शव तलाशी के दौरान युवक की स्कूटी नापाखेड़ा के समीप बनास नदी की पुलिया पर मिलने के बाद अजमेर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बनास नदी में युवक की तलाश शुरु की। शाम को एसडीआरएफ की टीम ने बनास नदी की गहराई में तलाश की तो युवक का शव मिल गया। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवा कर राजकीय अस्पताल सावर की मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।

RELATED ARTICLES