Site icon Aditya News Network – Kekri News

बम-बम भोले की धूम के साथ शिवालयों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़

केकड़ी: महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर घण्टाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर में फूलों से की गई आकर्षक सजावट।

केकड़ी, 17 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को कस्बे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कस्बे के प्रमुख मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा व शिव परिवार सहित अन्य प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया है।
शोभायात्रा में सजेगी आकर्षक झांकियां महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को माली सैनी समाज केकड़ी के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पुरानी केकड़ी स्थित मालियान संस्था से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस संस्था भवन पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सजाई जाएगी।

मंदिरों में रात्रि जागरण आज महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शुक्रवार रात्रि को कृष्णानगर स्थित शिव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे शम्भू लहरी व गिद्धराज भजनों की रसगंगा बहाएंगे। भाग्योदय नगर स्थित भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में बीजवाड़ निवासी भरत नागर सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
यहां भी होंगे आयोजन इसी प्रकार घण्टाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर, तहसील परिसर स्थित महादेव मंदिर, जयपुर रोड अहिंसा नगर स्थित शिव हनुमान मंदिर, विद्युत निगम कार्यालय स्थित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर, बोहरा कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भी भजन संध्या सहित विविध आयोजन होंगे।

Exit mobile version