Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनबरसों बाद नसीब हुआ मालिकाना हक का दस्तावेज, लाभार्थियों ने किया खुशी...

बरसों बाद नसीब हुआ मालिकाना हक का दस्तावेज, लाभार्थियों ने किया खुशी का इजहार

केकड़ी, 2 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को वार्ड संख्या 5 के लिए नगर पालिका कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, पार्षद इन्दु कंवर राणावत, कांग्रेस नेता मोडसिंह राणावत आदि ने कुल 56 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किए। जिसमें कृषि भूमि नियमन के 29 पट्टे, 69ए के 25 पट्टे, एक व्यावसायिक पट्टा, एक वाणिज्य पट्टा एवं नामान्तरण के 3 प्रमाण पत्र शामिल है। ईओ सैनी ने बताया कि अभियान के दौरान पालिका को कुल 15.93 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, अभियान प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता कपिल गोरा, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार मंजुलता कुमारी, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, सोहनसिंह गौड़, शशिकांत दाधीच समेत अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि रघु कॉलोनी एवं न्यू शास्त्री नगर में निवास कर रहे 25 जनों को 69ए के तहत पट्टा दिया गया है। ये सभी लोग पिछले 45 साल से पट्टा लेने का प्रयास कर रहे थे। लम्बे अंतराल के बाद पट्टा मिलने पर लाभार्थियों ने खुशी का इजहार किया।

RELATED ARTICLES