Wednesday, March 12, 2025
Homeसमाजबल, शौर्य व बलिदान से बढ़ाया समाज का गौरव, विपरित परिस्थितियों में...

बल, शौर्य व बलिदान से बढ़ाया समाज का गौरव, विपरित परिस्थितियों में दी जूझने की शिक्षा

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा सोमवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ के द्वितीय संघ प्रमुख कु. आयुवान सिंह हुड़ील की जयंती जगदम्बा छात्रावास में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। शंकर सिंह गौड़ धुवालिया व जसवंत सिंह डोराई ने आयुवान सिंह के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अजमेर प्रांत प्रमुख विजयराज सिंह जालियां ने आयुवान सिंह के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस मौके पर केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, दशरथ सिंह भराई, देवेन्द्र सिंह सांकरिया, रिपुदमन सिंह बघेरा एवं संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES