केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रोडवेज बस में यात्रा करते समय लापरवाही बरतना एक यात्री के लिए भारी पड़ गया। नींद की झोंक में उसके पास रखी रुपए से भरी थैली बस में गिर गई। जिसे अन्य यात्री उठाकर ले गए। घटना का पता चलते ही युवक की नींद काफूर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक युवक राजस्थान रोडवेज की बस में बैठकर उणियारा से केकड़ी आ रहा था। युवक के अनुसार उसके पास एक थैली थी, जिसमे एक लाख रुपए रखे हुए थे। बस यात्रा के दौरान युवक को नींद की झपकी आ गई। इस दौरान उसके हाथ से थैली नीचे गिर गई। जयपुर रोड पर पोकी नाडी के समीप सवारियों को उतारते समय परिचालक को वह थैली नजर आई। उसने युवक को इंगित करते हुए आवाज लगाई और थैली के बारे में पूछा, लेकिन नींद की झोंक में आए युवक ने अनभिज्ञता जाहिर कर दी।
प्रतीकात्मक चित्र
खिसकी पैरों तले जमीन इसके बाद पोकी नाडी चौराहे पर उतरने वाली सवारियां उस थैली को लेकर चली गई। केकड़ी बस स्टैण्ड पहुंचने के बाद नींद से जागे युवक ने रुपए से भरी थैली संभाली, लेकिन वह नहीं मिली। पूछताछ के दौरान परिचालक ने बताया कि वह थैली पोकी नाडी के समीप उतरने वाली सवारियां ले गई है। इतना पता चलते ही युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई व नींद काफूर हो गई। युवक ने परिचालक व सिटी थाना पुलिस के सहयोग से पोकी नाडी के समीप उतरने वाले बस यात्रियों को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन प्रयास नाकाफी साबित हुए। बताया जाता है कि उपरोक्त सवारियां जूनियां से बस में सवार हुई थी। फिलहाल इस संबंध में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।