Site icon Aditya News Network – Kekri News

बस हादसे में घायल युवक ने सात दिन लड़ी जिंदगी की जंग, उपचार के दौरान अजमेर में तोड़ा दम

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 24 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गत 17 अप्रैल को भराई के समीप हुए बस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान अजमेर में मौत हो गई। युवक की मौत के साथ ही बस हादसे में मरने वालों की संख्या 2 से बढ़कर 3 हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नाराम खटीक पुत्र रामदेव खटीक निवासी खवास का हादसे के बाद से ही अजमेर में उपचार चल रहा था। सोमवार को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह अजमेर पहुंचे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

क्या है मामला केकड़ी भीलवाड़ा मार्ग पर भराई के समीप 17 अप्रैल 2023 को अनियंत्रित बस पलटने से चालक पिपलाज निवासी चेतन रेगर (40) पुत्र भैरूलाल रेगर व रोपा पुलिस थाना पारोली जिला भीलवाड़ा हाल खवास निवासी निरमा खारोल (18) पुत्री शांतिलाल खारोल की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में 33 जने घायल हो गए थे। इनमे से गंभीर रूप से घायल मुन्नाराम खटीक, रामनिवास बैरवा, रोहित खारोल, दिलखुश बैरवा एवं श्यामलाल बैरवा को केकड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया था।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

अनियंत्रित होकर पलटी सवारी बस, हादसे में दो की मौत, दो दर्जन से अधिक हुए घायल


बस हादसे ने छीनी दो परिवारों की खुशियां, हादसे में 33 अन्य हुए घायल, पांच अजमेर रेफर

Exit mobile version