Site icon Aditya News Network – Kekri News

बहना के प्यार से सजेगी भाई की कलाई, पर्व से एक दिन पहले बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

केकड़ी में सदर बाजार स्थित एक दुकान पर राखियां पसन्द करते ग्राहक।

केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में रक्षाबंधन से एक दिन पहले बाजारों में विभिन्न सामान खरीदने वाले खरीददारों की भीड़ नजर आई। सुबह से ही किराना, कपड़ा, परचूनी सामान, मिठाई एवं राखी विक्रेताओं के यहां ग्राहकी का दौर शुरु हो गया जो शाम तक चलता रहा। बसों में भी यात्रियों की भीड़ उमड़ी। बस स्टैण्ड, ब्यावर रोड चौराहा, जूनियां गेट चुंगी चौकी, प्राइवेट बस स्टैण्ड सहित अन्य मार्गों पर जाने वाले बस स्टॉप पर महिला पुरुषों की रेलमपेल नजर आई।

हेमाद्री स्नान आज रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर गुरुवार को ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में चारभुजा घाट पर हेमाद्री स्नान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हितेश व्यास एवं रामचरण शास्त्री के दिशा-निर्देशन में दश-विधि स्नान, हेमाद्री स्नान एवं ऋषियों का पूजन व ऋषि तर्पण किया जाएगा। आयोजन में ब्राह्मण समाज के अनेक व्यक्ति सहयोग करेंगे।

Exit mobile version