Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजबाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रही महिला की...

बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रही महिला की मौत

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर मार्ग पर नायकी ग्राम में बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रही महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायकी निवासी पुष्पादेवी मीणा (47) पत्नी किशनलाल रविवार शाम को लगभग सवा सात बजे सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान केकड़ी की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाही से वाहन चलाकर महिला को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को घायल अवस्था में केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। महिला ने अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

RELATED ARTICLES