केकड़ी, 03 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने नाबालिग व विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एक युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि वह अपनी नाबालिग बहन के साथ केकड़ी से परिचित पिन्टू रैगर की बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रही थी। इस दौरान पिन्टू ने विवाहिता व नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की।
आरोपी को किया डिटेन बाइक चालक की हरकतों से घबराकर दोनों बाइक से उतर गई। इसके बाद विवाहिता ने अपने पति को सूचना दी। विवाहिता की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना अधिकारी रतन सिंह तंवर ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को डिटेन कर लिया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
बाइक चालक ने की विवाहिता व उसकी नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच
