Site icon Aditya News Network – Kekri News

बाइक चोरी के आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

केकड़ी: शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर।

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बाइक चोरी के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि मेवदाकलां निवासी शिवराज जाट पुत्र गंगाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 15 जुलाई को दिन के समय उसकी बाइक विस्थापित कॉलोनी चौसला से चोरी हो गई। बाइक चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि कांटोली थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक निवासी बद्री मोग्या की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने बद्री को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मंडा रोड बाइपास से विलायती बबूल में छिपा कर रखी गई बाइक को बरामद कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version