Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजबाइक चोर गिरोह सक्रिय, लगातार हो रहीं चोरियां

बाइक चोर गिरोह सक्रिय, लगातार हो रहीं चोरियां

केकड़ी, 3 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में इन दिनों बाइक चोर गिरोह की सक्रियता से आमजन परेशान है। केकड़ी शहर थाना पुलिस इन दिनों में हुई अधिकतर बाइक चोरियों की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम रही है। शुक्रवार को एकलसिंहा निवासी शिवराज बैरवा की बाइक चोरी हो गई। शिवराज ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दोपहर बाद वह अपनी बाइक पुरानी तहसील के बाहर खड़ी कर कोर्ट परिसर के अन्दर चला गया। वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की। लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES