केकड़ी, 23 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड पर सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से बाड़े में आग लग गई। घटना में बाड़े में रखा लगभग 10 ट्रॉली चारा जलकर खाक हो गया। वहीं सिंचाई में काम आने वाले प्लास्टिक के 50—60 पाइप भी जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामराज चौधरी के बाड़े में सुबह लगभग 10.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से वहां रखा चारा धधक उठा।
दो घंटे में पाया आग पर काबू आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर केकड़ी नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी मनीष कुमार ने बताया कि खेत मालिक एवं अन्य लोगों की सहायता से लगभग दो घण्टे में आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
