केकड़ी, 12 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां नायकी में रविवार सुबह अज्ञात कारणों से बाड़े में आग लग गई। घटना में बाड़े में रखा लगभग 10 ट्रॉली चारा जलकर खाक हो गया। घटना में लगभग एक लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायकी निवासी भंवरलाल वैष्णव के बाड़े में सुबह लगभग 8 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से वहां रखा चारा धधक उठा।
दमकलकर्मियों ने की कड़ी मशक्कत आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर केकड़ी नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी मनीष कुमार ने बताया कि खेत मालिक एवं अन्य लोगों की सहायता से लगभग दो घण्टे में आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बाड़े में लगी आग से चारा हुआ खाक, परिषद की दमकल ने दो घण्टे में पाया आग पर काबू
