Wednesday, July 2, 2025
Homeसामाजिकबाबा साहब की प्रतिमा मुख्यद्वार के समीप स्थित पार्क में स्थापित करने...

बाबा साहब की प्रतिमा मुख्यद्वार के समीप स्थित पार्क में स्थापित करने की मांग, अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी ने शुक्रवार को जिला कलक्टर खजान सिंह को ज्ञापन सौंपकर भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा नगर परिषद परिसर में मुख्यद्वार के पास स्थित पार्क में स्थापित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा नगर परिषद परिसर में पीछे की ओर स्थापित है तथा इसका बेस कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऐसे में बाबा साहब की प्रतिमा को आगे की ओर मुख्यद्वार के समीप स्थित पार्क में स्थापित किया जाए।

ये रहे मौजूद इस मौके पर रतन पंवार, श्यामलाल, जितेन्द्र बोयत, रामेश्वर गढ़वाल, रोडूमल सोलंकी, मुकेश धवलपुरिया, राजेश मेघवंशी, धनरूप रेगर, मूलचन्द महावर, चेतनदास रेगर, नोरतमल रेगर, राजेश लखन, सोनू तेजी, सीताराम बैरवा, राहुल कान्त बोयत, कमलेश कांसोटिया, डी.एल. वर्मा सहित कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES