Saturday, August 16, 2025
Homeशासन प्रशासनबारिश का कहर, पानी घर के अंदर... सड़कें बनी दरिया, शहर बना...

बारिश का कहर, पानी घर के अंदर… सड़कें बनी दरिया, शहर बना समंदर…

केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में मंगलवार देर रात्रि को तेज बारिश हुई। बारिश के चलते शहर में कई जगह पानी भर गया। बरसाती पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नगर पालिका परिसर, पुरानी तहसील, पंचायत समिति कार्यालय, जनपथ, कचहरी परिसर सहित कई इलाके जलमग्न हो गए। जल प्लावन ने पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। बारिश के कारण नालियों से बहकर बाहर निकला कचरा सड़कों पर फैल गया। तेली मोहल्ला समेत कई गली मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया। सबसे ज्यादा परेशानी तेली मोहल्ले में रहने वाले लोगों को उठानी पड़ी। यहां बारिश का पानी घरों के अंदर चला गया। जलभराव के कारण कई इलाकों में आवाजाही बाधित रही।
केकड़ी: बारिश के बाद पंचायत समिति परिसर में भरा पानी।

सुबह मिली राहत बुधवार सुबह बारिश का जोर कम होने के बाद जलभराव की स्थिति में सुधार हुआ। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना रहा कि पूर्वानुमान के बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने प्रमुख नालों की सफाई समय पर नहीं करवाई। पालिका प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश का दौर मंगलवार को देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे शुरु हुआ, जो बुधवार सुबह तक चला। इस दौरान कई बार तेज गड़गड़ाहट हुई। बारिश के चलते जलाशयों में पानी की आवक शुरु हो गई है। सूत्रों के अनुसार बीती रात केकड़ी में 76 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES