Site icon Aditya News Network – Kekri News

बारिश ने बढ़ाई सर्दी, सुबह छाया रहा कोहरा

केकड़ी में मंगलवार को सुबह के समय अजमेर रोड पर छाया घना कोहरा।

केकड़ी। उपखंड में मंगलवार सुबह हुई मावठ की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई। लोगों ऊनी कपड़ों में लकदक नजर आए। कई जगह लोगों ने अलाव ताप कर सर्दी भगाने का जुगाड़ किया। केकड़ी में सुबह करीब 4 बजे रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। जो देखते ही देखते तेज बारिश में बदल गया। लगभग 1 घंटे तक बारिश का दौर चला। इसके बाद वातावरण में कोहरा छा गया। वातावरण में कोहरा छाने के कारण दोपहिया और तिपहिया वाहन चालकों को हेडलाइट जलानी पड़ी। इस दौरान दृश्यता बेहद कम रही। थोड़ी दूर के फासले से भी लोग एक दूसरे को नजर नहीं आए। पैदल और वाहन सवार लोग सर्दी में ठिठुरते दिखे। सर्दी भगाने के लिए लोगों ने ऊनी कपड़ों या फिर शॉल इत्यादि का सहारा लिया।

Exit mobile version