Wednesday, April 30, 2025
Homeविधिक सेवाबार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों से साकार होती त्वरित न्याय की...

बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों से साकार होती त्वरित न्याय की अवधारणा

केकडी, 2 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बार एवं बैंच का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुंतल जैन, एडीजे अम्बिका सोनी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट युवराज सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता राणावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा व उपखंड अधिकारी विकास पंचोली अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए न्यायिक अधिकारियों ने कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों से ही त्वरित न्याय की अवधारणा साकार होती है।

हास्य व्यंग्य की प्रस्तुतियों से माहौल हुआ खुशनुमा इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कवि शहनाज हिंदुस्तानी ने हास्य, व्यंग्य एवं देशभक्ति की कविताएं प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। शुरुआत में बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, मगन लाल लोधा, उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा, अधिवक्ता अश्विनी सहाय भटनागर, नवल किशोर पारीक, मनोज आहूजा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी व भंवर सिंह राठौड़, अधिवक्ता चेतन धाभाई, सुरेंद्र सिंह राठौड़, अब्दुल सलीम गौरी, गजराज सिंह कानावत, आसिफ हुसैन, सीताराम कुमावत, दशरथ सिंह काण्दलोत, लोकेश शर्मा, महेंद्र चौधरी, मुरलीधर शर्मा, विजेंदर पाराशर, हनुमान शर्मा, शिवप्रताप सिंह राठौड़, भैरू सिंह राठौड़, योगेंद्र सिंह, सुनील जैन, कुश बागला, पवन राठी, मुकेश शर्मा, हरिराम चौधरी, सांवरलाल, नरेंद्र लोधा, रवि शर्मा सहित कई अधिवक्ता व मुंशी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES